राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में लगेगी अष्टधातु से निर्मित अंबेडकर की मूर्ति, 20 अक्टूबर को गहलोत, पायलट और डोटासरा की मौजूदगी में होगा अनावरण - congress chaksu mla

चाकसू में आगामी 20 अक्टूबर अंबेडकर जयंती पर संविधान निर्माताओं में शामिल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 11 फीट ऊंची और 1100 किलो वजनी अष्टधातु से निर्मित मूर्ति का अनावरण होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में अनावरण कार्यक्रम होगा.

ambedkar-statue-in-chaksu-of-rajasthan
विधायक वेद सोलंकी ने क्या कहा...

By

Published : Oct 17, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 8:00 PM IST

जयपुर.राजस्थान के चाकसू में अष्टधातु से निर्मित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगेगी. इस मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में होगा.

रविवार को यह जानकारी कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पत्रकारों को दी. पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक इंदिरा मीणा भी मौजूद रहीं. सोलंकी ने बताया कि मूर्ति के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से सहमति मिल चुकी है.

पढ़ें :गहलोत सरकार को उपखंड से प्रदेश स्तर तक घेरेगी भाजपा, 15 दिसंबर को प्रदर्शन में 2 लाख कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा

इसके अलावा भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और समाज से जुड़े पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे. सोलंकी ने बताया कि अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से अष्टधातु से निर्मित यह मूर्ति स्थापित कराई जाएगी, जिसका निर्माण जन सहयोग से किया गया है. सोलंकी ने बताया कि राजस्थान में संभवता यह सबसे ऊंची मूर्ति होगी.

विधायक वेद सोलंकी ने क्या कहा...

गहलोत-पायलट फिर दिखेंगे एक मंच पर...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच दूरियां धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही हैं. वल्लभनगर व धरियावद उपचुनाव की नामांकन सभाओं के बाद अब 20 अक्टूबर को चाकसू में बीआर. अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण व अम्बेडकर जयंती समारोह समिति चाकसू की ओर से आयोजित महादलित सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. यह जानकारी चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दी.

Last Updated : Oct 17, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details