राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट ने कांंग्रेस कार्यालय में भीमराव अंबेडकर और मथुरा दास माथुर को दी श्रद्धांजलि

लॉकडाउन के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मथुरादास माथुर की जयंती भी मनाई गई.

Ambedkar Jayanti at Congress headquarters, जयपुर में लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2020, 9:04 PM IST

जयपुर.संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे मथुरा दास माथुर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती

पायलट ने श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि 14 अप्रैल को पूरे देश में पूरी शिद्दत के साथ संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. आज के दिन पूरा देश उनको याद करता है. उन्होंने जो योगदान दिया और दुनिया में भारत का एक ऐसा संविधान बना है, जिसका सम्मान हर कोई करता है. संविधान ही एक दस्तावेज है, जो पूरे देश को दिशा देता है.

पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 को लेकर सचिन पायलट का बयान, 'राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए मिले लॉकडाउन में छूट'

साथ ही कहा कि अंबेडकर की जो भूमिका इतिहास में, समाज के निर्माण में और देश के संविधान के निर्माण में है, उसे कोई भूल नहीं सकता है. पूरी कांग्रेस पार्टी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करती है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन न हो और कार्यकर्ताओं की भीड़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में न लगे, इसके चलते कांग्रेस मुख्यालय को इन दिनों बंद रखा जाता है. कांग्रेस कार्यालय में 2 कर्मचारी और प्रमुख नेता गण ही आते हैं.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बढ़ते कोरोना वायरस के रोगियों पर जताई चिंता

उनके आने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को बंद कर दिया जाता है. जिससे ये शिकायत ना आए कि जिस पार्टी के प्रदेश में सरकार है. उसी पार्टी के ऑफिस में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. आज अंबेडकर जयंती और मथुरा दास माथुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ है लेकिन इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरे पालन हो और लॉकडाउन का उल्लंघन न हो, इसके चलते केवल कुछ नेता ही कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details