जयपुर. प्रदेश में सत्ता बदलते ही इसका असर पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्यों पर भी दिखने लगा है. इसकी एक बानगी जयपुर जिले के चोमू में भी देखने को मिली. यहां कई माह से निर्मित अंबेडकर भवन और सुलभ शौचालय के ताले तोड़कर स्थानीय भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने इसका लोकार्पण कर दिया और मौजूदा कांग्रेस सरकार और जनप्रतिनिधियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
वर्चस्व की लड़ाई फिर आई सामने, भाजपा विधायक ने ताले तोड़ किया अंबेड़कर भवन का लोकार्पण - जयपुर की ताजा खबर
40 लाख रुपए की लागत खर्च कर रहा चोमू का अंबेड़कर भवन लोकार्पण के इंतजार में धूल फांक रहा था. सत्ता बदलने के बाद श्रेय लेने की होड़ में यह भवन आम जनता के लिए खोला नहीं गया था. ऐसे में नगरपालिका प्रशासन द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम का इंतजाम नहीं किए जाने पर स्थानीय विधायक ने भवन के ताले तुड़वा खुद ही लोकार्पण कर दिया.
नगर पालिका चेयरमैन के आदेश को ईओ ने ठुकराया
दरअसल चोमू नगर पालिका में भाजपा चेयरमैन अर्चना कुमावत ने मंगलवार को पालिका ईओ को अंबेडकर भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. लेकिन पालिका प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में कार्यक्रम नहीं किया. ऐसे में स्थानीय भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर अंबेडकर भवन और यहां बने सुलभ शौचालय का लोकार्पण बिना किसी कार्यक्रम के कर दिया. इस दौरान भवन में लगे सभी ताले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिए.
विधायक शर्मा के अनुसार स्थानीय कांग्रेस जनप्रतिनिधि और नेता यदि उनकी सरकार पर दबाव डालकर चोमू का विकास करवाते तो भाजपा कार्यकर्ता और हम उनके साथ रहते हैं. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद चोमू में पिछले 9 माह में एक रुपए का भी विकास कार्य नहीं हुआ है. जो विकास कार्य पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए थे उसके लोकार्पण में भी अब मौजूदा कांग्रेस नेता रोड़े डाल रहे हैं. जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.