जयपुर. कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बड़ा दिया है. जिसके चलते चारधाम तीर्थयात्रा के साथ अब अमरनाथ यात्रा पर भी लॉकडाउन 2.0 का ग्रहण छाया हुआ है. पहले जहां अक्षय तृतीया के दिन से ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुल जाते थे और साथ ही 23 जून से अमरनाथ यात्रा प्रस्तावित थी. लेकिन वहीं लॉकडाउन के कारण उनकी तिथियों में भी अब बदलाव संभव है.
बता दें की हर साल राजस्थान से 10 हजार से ज्यादा जत्थे अमरनाथ यात्रा और चार धाम यात्रा पर जाते है. वहीं जयपुर की कई धार्मिक संस्थाएं बालटाल में भंडारा लगाती है. लेकिन अमरनाथ यात्रा के लिए 1 अप्रैल से शुरू होने वाली अग्रिम रजिस्ट्रेशन को देशव्यापी लॉकडाउन चलते 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था. लेकिन ल़ॉकडाउन 2 लगने बाद रजिस्ट्रेशन नई तारीखों की घोषणा लॉकडाउन के बाद ही की जाएगी.