जयपुर. अलवर मूक बधिर किशोरी के साथ हुए हैवानियत के मामले में तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल (Hanuman Beniwal Targets Rajasthan Police) उठाए हैं. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में हर मोर्चे पर विफल है. घटना के 3 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाना इंटेलिजेंस फेल्योर की निशानी है. उन्होंने कहा कि डीजीपी व मुख्य सचिव को मौके पर व अस्पताल में जाना चाहिए और एडीजी स्तर के 2-3 अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर कैंप करना चाहिए.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लंबे समय से बीमार होने के बावजूद गृह मंत्रालय का मोह नहीं छोड़ रहे हैं. इसलिए कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात के लिए खुद सीएम जिम्मेदार हैं. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को आकर पीड़िता से मिलना चाहिए.