जयपुर. शहर में शनिवार को सुबोध पब्लिक स्कूल में 1994 के स्टूडेंट्स के लिए एल्युमिनाई मीट का आयोजन हुआ. ऐसे में 1994 बैच के 107 बच्चों में से 27 एल्युमिनाई एकजुट हुए. वहीं एल्युमिनाई का कहना था कि वह इस मीट की तैयारी पिछले छह से सात महीनों से कर रहे थे, तब जाकर आज सभी एकत्रित हो पाए है.
स्कूल में एल्युमिनाई मीट में फिर एकसाथ दिखे बचपन के दोस्त एल्युमिनाई मीट में जहां सभी ने अलग-अलग परफॉरमेंस दी तो वहीं पुरानी यादों को भी ताजा किया. एल्युमिनाई ने अपनी पुरानी स्कूल की वीडियो और फोटो को देखकर यादों को ताजा किया. वहीं कुछ-कुछ एल्युमिनाई अपनी फैमिली के साथ इस मीट में पहुंचे. जहां पर सभी ने अपने अनुभवों को भी शेयर किया.
पढे़ंः केंद्रीय मंत्री शेखावत में समझदारी और ज्ञान का आभाव, इस लिए बेतुके बयान दे रहे हैं: सीएम गहलोत
वहीं कई एल्युमिनाई ऐसे भी थे, जो विदेश से आए थे. इसी के साथ एल्युमिनाई 31 दिसंबर तक अलग-अलग जगह पर सेलिब्रेट करेंगे और अपनी पुरानी यादों को ताजा भी करेंगे. एल्युमिनाई पंकज ने बताया कि इस मीट के लिए कई महीनों से सभी को जोड़ने का प्रयास कर रहे थे और आज यह 8 महीनों के प्रयास के बाद सफल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मीट में स्कूल का बहुत सहयोग रहा. पंकज ने कहा कि जब वह स्टूडेंट थे, तब अनुशासन में रहते थे. वहीं आज बच्चों के साथ आए है तो उनका ध्यान रखना पड़ रहा था.