राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र के साथ राज्य कर्मचारियों को भी मिला तोहफा, महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा - DA increase

केंद्र के साथ राज्य के सरकारी कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.

केंद्र सरकार, राज्य कर्मचारी , महंगाई भत्ता, Central Government , State government employees,  DA increase
राज्य कर्मचारियों का बढ़ेगा डीए

By

Published : Jul 14, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 7:20 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के साथ राज्य की गहलोत सरकार ने भी प्रदेश के साढ़े आठ लाख कर्मचारियों और लगभग 3 लाख पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा कर बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय लिया है. 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी. कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने के लिए इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रुपये सालाना व्यय करेगी.

पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आतंकित किया, महंगाई पर स्मृति ईरानी की स्मृति गायबः कांग्रेस नेता

केंद्र सरकार ने भी आज ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार के कर्मचारियों के भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा से कर्मियों में उत्साह बढ़ गया है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details