राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः JDA की शिव एन्क्लेव आवासीय योजना के 346 भूखंडों का लॉटरी के जरिए किया गया आवंटन

जयपुर में बुधवार को शिव एन्क्लेव आवासीय योजना के 346 भूखंडों का आवंटन लॉटरी निकाल कर किया गया. इस लॉटरी में एलआईजी ए, एलआईजी बी और एमआईजी के भूखंडों का आवंटन किया गया. वहीं लॉटरी के सफल आवेदकों को जल्द शिविर लगाकर आवंटन से मांग पत्र जारी किए जाएंगे.

By

Published : Feb 6, 2020, 3:33 AM IST

346 भूखंडों का लॉटरी से आवंटन, Lottery allocation of 346 plots
346 भूखंडों का लॉटरी के जरिए किया गया आवंटन

जयपुर. विकास प्राधिकरण की शिव एन्क्लेव आवासीय योजना के 346 भूखंडों का आवंटन बुधवार को लॉटरी के जरिए हुआ. जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने नागरिक सेवा केंद्र में कंप्यूटर का बटन दबाकर रैंडम प्रणाली से लॉटरी निकाली. जिसमें एलआईजी ए, एलआईजी बी और एमआईजी के भूखंडों का आवंटन किया गया.

346 भूखंडों का लॉटरी के जरिए किया गया आवंटन

जेडीए के जोन 8 में स्थित शिव एन्क्लेव आवासीय योजना के 346 भूखंडों का आवंटन किया गया. जिसके लिए 47 हजार से ज्यादा आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए. योजना की आरक्षित दर 25 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई थी. योजना में एलआईजी ए के 103 भूखण्ड, एलआईजी बी के 109 और एमआईजी के 134 भूखंड थे.

इसे लेकर बुधवार को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में रैंडम प्रणाली से लॉटरी निकाली गई. इस दौरान मौजूद रही जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि लॉटरी कंप्यूटर बेस प्रोग्रामिंग के जरिए निकाली गई है. यह भूखंड रियायती दरों पर दिए जा रहे हैं और राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्ग के लिए भूखंड आरक्षित किए गए हैं.

पढ़ेंः राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी

लॉटरी के सफल आवेदकों को जल्द शिविर लगाकर आवंटन से मांग पत्र जारी किए जाएंगे. इसके बाद भूखंडधारियों द्वारा राशि जमा कराने पर जल्द ही पट्टे जारी किए जाएंगे. सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना जेडीए की वेबसाइट और एसएमएस के जरिए भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details