जयपुर. जेडीए की ओर से 12 आवासीय योजनाओं की लॉटरी के लिए शनिवार को एक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पहली बार नियमों में संशोधन कर योजनाओं के आरक्षित दरों में 10 से 37 फीसदी तक की कमी करते हुए आम जनता को छूट दी गई है. जेडीए की 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखंडों के आवंटन पत्र बांटे जा रहे हैं. इन 12 आवासीय योजनाओं के लिए कुल 2612 आवेदन आए थे.
बता दें, कि इन 12 योजना की लॉटरी 6 दिसंबर को निकाली गई. वहीं शनिवार को सफल आवेदकों को आवंटन सह मांग पत्र और दस्तावेजों की जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सफल आवेदक दस्तावेजों की जांच कराने पहुंचे थे. कई बैंक संचालकों की ओर से लोन के लिए यहां स्टॉल भी लगाई गई.