राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा - खींवसर और मंडावा सीट की खबर

खींवसर और मंडावा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और आरएलपी के बीच गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया गया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ भाजपा के अन्य बड़े लीडरों की मौजूदगी में इस गठबंधन की घोषणा हुई.

jaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 26, 2019, 8:29 PM IST

जयपुर.उपचुनाव में आरएलपी-बीजेपी के बीच गठबंधन का औपचारिक एलान गुरुवार को हुआ. खींवसर सीट पर आरएलपी और मंडावा सीट पर भाजपा अपना प्रत्याशी उतरेगी. हालांकि प्रत्याशियों के नाम का एलान अगले एक-दो दिन में किया जाएगा.

राजस्थान उपचुनाव में आरएलपी-बीजेपी गठबंधन का एलान

आम सहमति से लिया गठबंधन का फैसला : पूनिया
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उपचुनाव में गठबंधन का निर्णय मंच पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष, उपनेता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष से चर्चा और सहमति के बाद किया गया है. पुनिया के अनुसार मंडावा सीट पर संभावित प्रत्याशियों के नाम पर अगले दो दिन में विचार कर केंद्र के पास नाम भिजवा दिया जाएगा और अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

पढ़ें : अहम फैसले : पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर लगेगा 'मंत्री दरबार', सभी जिलों में खुलेंगे सेना भर्ती के निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर

उपचुनाव में तो जीतेंगे ही, निकाय चुनाव में कांग्रेस का करेंगे सुपड़ा साफ : बेनीवाल
नागौर सांसद व आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा के साथ मेरा पुराना बंधन है और इस उपचुनाव में खींवसर से आरएलपी और मंडावा सीट पर बीजेपी हजारों मतों से जीत दर्ज करेगी. उसके बाद होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी व आरएलपी मिलकर प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी.

संयुक्त प्रेस वार्ता में यह नेता रहे मौजूद...
प्रेस वार्ता के दौरान हनुमान बेनीवाल और सतीश पूनिया के साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे. गठबंधन के औपचारिक एलान के बाद अब दोनों ही दल सार्वजनिक रूप से एक साथ चुनाव तैयारी में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details