राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan University में फिर गरमाई राजनीति, छात्र संघ पदाधिकारियों पर लगे आरोप - Rajasthan Government

राजस्थान विश्वविद्यालय में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. इस बार एबीवीपी की ओर से विश्वविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों पर फर्जी बिल पास कराने का आरोप लगाया गया है. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के खून-पसीने की कमाई का दुरुपयोग करते हुए राजस्थान सरकार की मिलीभगत से फर्जी बिल लगाकर पास करवाने की कोशिश की जा रही है.

राजस्थान विश्वविद्यालय,  Allegations of passing fake bills,  Allegations,  Fake Bills,  students union officials of Rajasthan University,  Rajasthan University Students Union,  ABVP Rajasthan,  फर्जी बिल,  राजस्थान सरकार,  Rajasthan Government,  Jaipur News
राजस्थान विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 17, 2021, 6:38 PM IST

जयपुर. छात्र संघ के बजट में से 11.76 लाख रुपए की राशि पास करवाने के मामले को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी राजस्थान सरकार के दबाव में फर्जी बिल लगाकर 11.67 लाख रुपए की राशि पास करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें:अदावत के बीच फर्जः दिल्ली दरबार से लौटने के बाद काम में जुटे पायलट, टोंक में किया ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास...आलाकमान को संदेश देने की कोशिश

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के खून-पसीने की कमाई जो छात्र संघ के कार्यक्रमों में उपयोग में ली जानी चाहिए थी. उस राशि में से 11.67 लाख रुपए की राशि का दुरुपयोग करते हुए फर्जी बिल लगाकर पास करवाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पहले अलग-अलग प्रोफेसर की अध्यक्षता में चार बार कमेटियां जांच कर चुकी है.

इन कमेटियों की ओर से रोक लगाने के बावजूद मंत्रियों के दबाव में ये बिल पास करने के लिए रजिस्ट्रार पर दबाव बनाया जा रहा है. अब पिछले दिनों इस संबंध में पांचवी बार डीएसडब्ल्यू डॉ. करतार सिंह के संयोजन में फिर से कमेटी का गठन किया गया है. आरोप लगाया कि ये बिल फर्जी हैं और इनकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने इन बिलों को पास करवाने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details