राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बोले- "मेरा और पत्नी का वोट भी गया विपक्ष को" - फर्जीवाड़े का आरोप

राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनाव इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया से किए गए थे. मतगणना भी ऑनलाइन ही की गई थी. यूथ कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतवीर अलोरिया ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
यूथ कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप

By

Published : Mar 8, 2020, 8:46 AM IST

जयपुर. राजस्थान में यूथ कांग्रेस को 7 साल बाद भले ही अपना नया अध्यक्ष सुमित भगासरा के तौर पर मिल गया हो, लेकिन यूथ कांग्रेस के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव विवादों में घिर गए हैं.

यूथ कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप

राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनाव में इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया से किए गए थे और मतगणना भी ऑनलाइन ही की गई थी. जिसमें भारी धांधली की शिकायतें अब सामने आ रही है. यह आरोप लगाया है राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले सतवीर अलोरिया ने. सतवीर ने यूथ कांग्रेस मुख्यालय जाकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी से चर्चा की, जिसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने उनका वोट दिखाया और रिकॉर्ड के अनुसार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे खुद सतवीर अलोरिया नहीं सुमित भगासरा को वोट दिया है.

पढ़ेंः8 मार्च : एक शताब्दी से ज्यादा पुरानी हुई महिला दिवस मनाने की परंपरा

बता दें, कि अलोरिया ने आरोप लगाया कि यूथ कांग्रेस चुनाव में भारी धांधली हुई है यही कारण है कि उनका खुद का वोट, उनकी पत्नी का वोट, उनके भाई का वोट सुमित भगासरा को इसी फर्जीवाड़ा के चलते गया है. अब अलोरिया मांग कर रहे हैं, कि यूथ कांग्रेस के इलेक्शन को रद्द किया जाए और दोबारा यह चुनाव करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह एआईसीसी के बाहर बैठकर धरना दे सकते हैं. दरअसल, यूथ कांग्रेस के चुनाव में सुमित भगासरा को 46304, मुकेश भाकर को 30349, उमरदीन फकीर को 16720, राकेश मीणा को 2398 और सतवीर अलोरिया को 1414 वोट मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details