जयपुर. जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुरुवार देर रात वर्ष 2020 के दुष्कर्म के एक प्रकरण में सीआईडी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कंवरपाल सिंह को गिरफ्तार किया (CID crime branch inspector arrested in rape case) है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि दुष्कर्म के प्रकरण में इंस्पेक्टर कंवरपाल सिंह ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी थी. वहीं पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की तब जाकर सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन पूर्व कंवरपाल सिंह की अग्रिम जमानत खारिज करते हुए 14 दिन के अंदर सरेंडर करने के आदेश दिए. 27 जुलाई को 14 दिन का समय पूरा होने पर करणी विहार थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात कंवरपाल सिंह को जयपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता ने लगाए घर बुलाकर दुष्कर्म करने के आरोप :करणी विहार थाने में मई 2020 में झुंझुनू की एक महिला ने इंस्पेक्टर कंवरपाल सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. महिला ने आरोप लगाए थे कि उसकी बहन का झुंझुनू के महिला थाने में मुकदमा चल रहा है और तत्कालीन महिला थानाप्रभारी कंवरपाल सिंह ने केस से जुड़े दस्तावेज लौटाने के बहाने पीड़िता को जयपुर स्थित अपने आवास पर बुलाया. जहां नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो बना (Allegation of rape on CID crime branch inspector) लिए.