जयपुर. पूरे देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया. लेकिन पूरे देश में 20 अप्रैल से कुछ राज्यों को छोड़कर सभी जगह मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो गया है. इसी के तहत प्रदेश सरकार ने भी सभी तरह के ट्रकों के आवागमन पर लगी रोक को हटा दिया गया.
इसके साथ ही अब सभी हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर दिखाई देने लगे हैं. लेकिन जिस संख्या में लॉकडाउन से पहले इन ट्रकों का आवागमन था उसके 20 फीसदी ट्रक ही ऐसे हैं जो अभी निकल रहे हैं. इसका कारण साफ है कि अभी फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन का काम पूरी तरह शुरू नहीं हुआ हैं. जिसके चलते सामान का परिवहन भी शुरू नहीं हुआ हैं. लेकिन सोमवार से ही ट्रकों का आवागमन शुरू हो चुका है.