राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जहां ज्यादा झगड़ा वहां कांग्रेस ज्यादा मजबूत, अकेले जाखड़ को नहीं दिए जा सकते थे सारे टिकट : प्रशांत बैरवा - rajasthan politics

जोधपुर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़ ने संभाग प्रभारी रामलाल जाट और जिला प्रभारी विधायक प्रशांत बैरवा पर गलत टिकट वितरण के आरोप लगाए हैं. उसके बाद जोधपुर में संगठन के प्रभारी प्रशांत बैरवा ने बद्रीराम जाखड़ को लेकर कह दिया है कि यह संभव नहीं कि एक ही आदमी को सारे टिकट दे दिए जाएं.

rajasthan panchayat election
कांग्रेस में टिकट बंटवारा

By

Published : Aug 20, 2021, 3:20 PM IST

जयपुर.प्रशांत बैरवा ने कहा कि जोधपुर की स्थिति काफी महत्वपूर्ण है और जोधपुर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी ज्यादा आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जोधपुर टिकट वितरण पर चल रहे विवाद पर कहा कि अगर झगड़े हैं तो इसका मतलब वहां कुछ अच्छा होने जा रहा है. बैरवा ने कहा कि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के अलावा किसी ने भी टिकट को लेकर शिकायत नहीं दी है.

बैरवा ने आगे कहा कि हमने टिकट सर्वे और लोगों की इच्छा देखकर सबको बैलेंस करने के लिए दिया है. प्रशांत बैरवा ने कहा कि बद्री जाखड़ की बेटी और पोती दोनों को टिकट दिया गया. बद्री जाखड़ की बेटी मुन्नी देवी तो जिला प्रमुख की दावेदार भी हैं. बैरवा ने कहा कि टिकट वितरण में हमने सभी नेताओ को बैलेंस करने की कोशिश की है, लेकिन यह संभव नहीं है कि एक ही आदमी सब कुछ ले जाए.

क्या कहते हैं बैरवा...

पढ़ें :पंचायत चुनाव: सतीश पूनिया बोले- कांग्रेस में उम्मीदवारों का टोटा, एंटी इनकंबेंसी और अंतर्कलह से हारेगी कांग्रेस

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैंने और रामलाल जाट ने बैठकर सर्वसम्मति से टिकट बांटे हैं. बद्री जाखड़ के अलावा किसी को कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि बद्री जाखड़ सांसद रहे हैं, इसलिए लोग भी उनसे ज्यादा जुड़े हुए हैं और आस भी ज्यादा करते हैं. लेकिन बद्री जाखड़ ने ज्यादा लोगों की पैरवी कर दी, जो गलत है.

पढ़ें :टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं से घिरे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़...जमकर हुई धक्का-मुक्की

उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सब कार्यकर्ता समान होते हैं और प्रभारी के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती थी कि सबको साथ लेकर चलें, न कि किसी व्यक्ति विशेष को लेकर. बैरवा ने कहा कि अगर सारे टिकट बद्री जाखड़ के हिसाब से देते तो बाकी नेताओं का क्या होता ? जहां झगड़ा है उसका मतलब समझिए कि कांग्रेस पार्टी वहां मजबूत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details