जयपुर. राज्यसभा चुनाव के दौरान मतदान और मतगणना स्थल पर कोरोना का संक्रमण ना फैले, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इंतजाम भी ऐसे जिससे विधानसभा परिसर के भीतर प्रवेश लेने वाले व्यक्ति के साथ ही उसके पूरे सामान और वाहनों का भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने इस पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया है.
विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर अधिकतर विधायक बसों से और अपनी गाड़ियों से पहुंचे लेकिन मुख्य गेट से प्रवेश के बाद ही छोटी गाड़ियों के लिए सैनिटाइजेशन चैनल लगाया गया है. जिसमें से प्रवेश के बाद यह गाड़ियां निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंची. टनल से गुजरने के साथ ही यह गाड़ियां पूरी तरह से टाइप कर दी गई.
बसों और गाड़ियों को किया गया सैनिटाइज
वहीं बड़ी बसों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई. जिसमें बकायदा नगर निगम के अग्निशमन दल की गाड़ियां यहां सैनिटाइजेशन के लिए उपलब्ध कराई गई. बसों को इन्हीं गाड़ियों के जरिए सैनिटाइज किया गया. उसके बाद ही मुख्य भवन तक जाने दिया गया.