जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी महासंग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सभी विधायकों को विधानसभा सत्र आहूत होने तक उन्हें होटल फेयरमाउंट में ही रुकने को कहा है. सीएम गहलोत ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी जीत का आधार है.
बता दें कि पिछले विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर मुख्यमंत्री से कहा था कि चाहे 21 दिन हो या 31 दिन, जब तक सरकार पर आया खतरा टल नहीं जाएगा वे यही रहेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा है कि वे संगठन के पुर्नगठन के लिए होटल फेयरमाउंट में ही प्रदेश अध्यक्ष को नाम दे दें, ताकि संगठन में नियुक्तियों का काम भी चल सके.
प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान पढ़ें-14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति
विधायक होटल में ही मनाएंगे पर्व
सीएम अशोक गहलोत ने 14 अगस्त तक सभी विधायकों को होटल फेयरमाउंट में रहने को कहा है. ऐसे में अब विधायकों को 1 अगस्त को ईद, 3 अगस्त को रक्षाबंधन और 12 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व होटल फेयरमाउंट में ही मनाना होगा. वहीं, विधायकों के लिए अब ये भी रियायत कर दी गई है कि वे अपने परिजनों को यहां ला सकते हैं. बता दें कि अब भी करीब 70 विधायक ऐसे हैं, जिनके परिजन होटल फेयरमाउंट में आते-जाते रहते हैं. साथ ही करीब 20 से ज्यादा ऐसे विधायक हैं जिनके परिजन होटल फेयरमाउंट में ही रुके हुए हैं.
14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार आगामी 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू किए जाने का निर्णय ले लिया गया है. गहलोत मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकृति दे दी है. साथ ही राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश भी मौखिक रूप से दिया है.