जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में जारी किए गए बजट में ग्रामीण परिवहन बस सेवा को दोबारा से शुरू करने की बात कही गई थी. जिसके बाद परिवहन विभाग की ओर से ग्रामीण परिवहन बस सेवा को दोबारा से शुरू करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन लगातार अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.
रवि जैन ने प्रदेश के सभी RTO और DTO के अधिकारियों को जगह चिन्हित करने की बात कही है जहां पर ग्रामीण परिवहन बस सेवा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, या ऐसा गांव जहां पर बसें नहीं जा पा रही है. ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से सभी विधायक और मंत्रियों से भी ऐसी सूची मांगी जा रही है जहां पर बसे नहीं जा पा रही है. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि अभी हाल ही में जारी हुए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण परिवहन बस सेवा को दोबारा से शुरू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद उसको अमल करने की तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दो बार मीटिंग भी ली जा चुकी है. साथ ही उन्होंने प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों से भी इस बारे में चर्चा की है.