राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों की जांच हो और CM गहलोत मांगे माफी: रामलाल शर्मा - Rajasthan News

भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में जितनी भर्तियां हुई हैं, उन सभी भर्तियों की जांच करवाई जाए. साथ ही उन्होंने सीएम गहलोत को मांफी मांगने और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग की है.

Ramlal Sharma, Gehlot government
रामलाल शर्मा

By

Published : Oct 14, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 2:31 PM IST

जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच कर रही है. इसी बीच भाजपा ने अब गहलोत सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों की जांच करवाने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार के मामले में युवाओं से माफी मांगने और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग की है.

पढ़ें- अवनी लेखरा और तुलसी मीना जैसी हस्तियों के सामने महिलाओं को 'झगड़ालू' कह गये शिक्षा मंत्री..महिला नेताओं ने 'सोच' पर खाया तरस

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने गुरुवार एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री से यह मांग की है. शर्मा ने अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने अब तक जो गिरफ्तारियां की और गिरफ्त में आए भजन लाल की ओर से पूर्व की दूसरी परीक्षाओं में भी फर्जी डिग्रियां दिलवाने संबंधी अन्य बात सामने आने के बाद यह तय हो चुका है कि गहलोत सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुई तमाम भर्तियां और परीक्षाएं संदेह के घेरे में है.

रामलाल शर्मा ने की मांग

ऐसे में सरकार को चाहिए कि उन तमाम भर्तियों की जांच की जाए. साथ ही जिस प्रकार की धांधली सामने आई है, उसके लिए खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के युवाओं से माफी मांगें और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करे. शर्मा ने यह भी कहा कि इस मांग को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर राजनीतिक दबाव तो बनाएगी और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरकर आंदोलन तेज करेगी.

Last Updated : Oct 14, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details