जयपुर.लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने वाला है. ऐसे में प्रदेश भर के दुकानदारों ने लॉकडाउन 4.0 शुरू होने से पहले सभी बाजारों और दुकानों को सैनिटाइज करवाने की मांग की है. साथ ही दुकानदारों को सुरक्षा उपकरण के रूप में टेंपरेचर गन, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने की भी मांग की गई है.
बाजारों और दुकानों को सैनिटाइज करवाने की मांग ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने बताया कि लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने वाला है. प्रदेशभर के दुकानदार कोरोना संकट के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे हैं. कोरोना का संकट छोटे दुकानदारों पर भी मंडरा रहा है. ऐसे में दुकानदारों की सुरक्षा बहुत जरूरी है. अभी अधिकतर दुकानें बंद केवल आवश्यक सामग्री और सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली हैं. लेकिन सरकार की ओर से लॉकडाउन के चौथे चरण में बाजार खोलने की तैयारी की जा रही है.
ये पढ़ें:जयपुर में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाया परिवाद
दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुकानदारों की मांग है कि, सबसे पहले सभी बाजारों को सैनिटाइज करवाया जाए, ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैल सके. उसके बाद बाजारों की सभी दुकानों को भी सैनिटाइज करवाया जाए. इससे दुकानदार भी सुरक्षित रहेगा और आने वाली ग्राहक भी सुरक्षित रहेंगे. साथ ही दुकानदारों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध करवाई जाए. जिसमें सबसे हम टेंपरेचर गन, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर की जरूरत है.
ये पढ़ें:Exclusive: कोरोना से जंग जीत ड्यूटी पर लौटे पुलिसकर्मी, कहा- Corona से डरना नहीं बल्कि लड़ना है
साथ ही दुकानदार संघ का कहना है कि बाजारों में कई तरह के सैनिटाइजर है. जिसको लेकर दुकानदार भी भ्रमित हो रहे हैं. आखिर कौन सा सैनिटाइजर सही उपयोगी हो सकता है. इसको लेकर भी सरकार को दुकानदारों का भ्रम दूर कर सही जानकारी पहुंचाने की आवश्यकता है. साथ ही दुकानदारों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जाना चाहिए और प्रशिक्षण देकर उन्हें सुरक्षा की जानकारी दी जानी चाहिए.