राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने पीएम को लिखा पत्र, कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण और सुरक्षा किट की मांग - hindi news

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना का संक्रमण अब लॉकडाउन में खुली खाद्य और मेडिकल समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े दुकानदारों में फेलना शुरू हो गया है. बढ़ते कोरोना के दायरे को देखते हुए अब ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के तहत प्रदेश भर के तमाम दुकानदार खासा चिंतित नजर आ रहे हैं.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
दुकानदारों ने की थर्मल गन की मांग

By

Published : May 9, 2020, 10:11 PM IST

जयपुर. कोरोना की बढ़ती आशंका को देखते हुए ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. दुकानदारों ने मोदी सरकार से स्क्रीनिंग के लिए थर्मल गन यानी टेंपरेचर गन और विशेष ट्रेनिंग दिए जाने की मांग की है. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष किशोर कुमार टांक ने बताया कि 4 करोड़ दुकानदारों को कोरोना की स्क्रीनिंग के लिए थर्मल गन दी जाए.

दुकानदारों ने की थर्मल गन की मांग

उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में सरकार अगर थर्मल गन नहीं दे सकती है, तो चार करोड़ दुकानदार अपने निजी खर्च पर यह थर्मल गन लेने को तैयार हैं, लेकिन जीएसटी के दौरान थर्मल गन की राशि की कटौती की जाए. अगर दुकानदारों में कोरोना संक्रमण फैलता है तो ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के तहत व्यापारियों ने कोरोना का संक्रमण फैलने का जिम्मेदार सरकार को ठहराने की बात कही है, क्योंकि काफी दिन से दुकानदार अपनी सुरक्षा के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग छोटे दुकानदारों के पास ही सामान खरीदने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में दुकानदारों को टेंपरेचर गन और ट्रेनिंग दी जाएगी तो दुकानदार संदिग्ध व्यक्ति के तापमान अधिक पाए जाने पर हॉस्पिटल तक भिजवाने का काम भी करेंगे. ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के तहत सभी दुकानदार सरकार से व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी गुहार लगा रहे हैं. दुकानदारों को प्रशिक्षण और टेंपरेचर गन दी जाएगी, तो इससे कोरोना कंट्रोल में सहायता मिलेगी. जो दुकानदार दिन भर जनता से अटैच में रहते हैं. वह स्वयं की रक्षा कर सकेंगे. साथ ही अपने परिवार और कर्मचारियों की भी रक्षा होगी.

पढ़ें-राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

नवनियुक्त ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ के जवाहर नगर जयपुर के अध्यक्ष हर्षवर्धन ठाकर ने बताया कि सरकार दुकानदारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ट्रेनिंग देकर सुरक्षा किट उपलब्ध करवाएं. टेंपरेचर गन की सहायता से दुकानदार कोरोना को भगाने में सरकार का सहयोग करेंगे. देश भर के करोड़ों दुकानदार कोरोना को देश से भगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details