राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज - Civic election news

राज्य के 24 जिलों की 49 नगर निकायों में शनिवार सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएम मशीनों से मतदान कराया जाएगा. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निकायों के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर व दबाव के मतदान करें.

मतदान की तैयारी पूरी, Voting preparation complete

By

Published : Nov 15, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 7:04 AM IST

जयपुर. राज्य के 24 जिलों की 49 नगर निकायों में शनिवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएम मशीनों से मतदान कराया जाएगा. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने निकायों के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर व दबाव के मतदान करें.

राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कुल 2105 वार्डों पर 3510 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सदस्य पदों के लिए 19 नवम्बर को स्थानीय स्तर पर मतगणना करवाई जाएगी. अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर और उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को करवाया जाएगा. निर्धारित केन्द्रों पर भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से आरंभ होगी.

33 लाख से अधिक मतदाता कर सकेंगे मतदान

राज्य में 49 नगर निकाय क्षेत्रों के लिए कुल 33 लाख 6 हजार 919 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें से 17 लाख 5 हजार पुरुष, 16 लाख 1 हजार 872 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसमें 18 से 25 वर्ष की उम्र के 5 लाख 77 हजार 768, 26 से 35 उम्र के 8 लाख 30 हजार 325 मतदाता, 36 से 59 वर्ष की उम्र के 14 लाख 471 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 98 हजार 355 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

कुल 7942 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

सदस्य पदों के चुनाव में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद कुल 7942 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं. इनमें से 2832 महिलाएं, 5109 पुरुष और हनुमानगढ़ से एक तृतीय लिंग प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसके अलावा प्रदेश के 14 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निकायों के सदस्य बन गए हैं.

5 हजार 833 ईवीएम मशीनों से होंगे चुनाव

राज्य की 49 निकायों में 5 हजार 833 ईवीएम मशीनों से चुनाव करवाए जाएंगे. सभी निकायों में लगभग 30 फीसदी मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं. चुनाव के दौरान मशीनों में किसी भी तरह की परेशानी आने पर प्रत्येक निकाय में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रोनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर्स हर समय उपलब्ध रहेंगे. आयुक्त कार्यालय में भी इंजीनियर तकनीकी मदद के लिए सजग रहेंगे. मशीनों की देखरेख के लिए इंजीनियर्स 11 नवंबर से ही निकाय क्षेत्र में पहुंच गए हैं.

20 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल रहेंगे मुस्तैद

निकायों में 800 से ज्यादा क्रिटिकल और लगभग 50 वल्नरेबल निकायों का चिन्हीकरण किया गया है. सभी निकायों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रबलमोंगर्स (भय पैदा करने वाले) को चिन्हीकरण कर उन्हें पाबंद किया है. सभी निकायों में कानून-व्यवस्था मजबूत रहेगी. चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 20 हजार पुलिस बल नियोजित किए गए हैं.

चुनाव नियंत्रण कक्ष से रहेंगे आमजन कनेक्ट

चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन की ओर से चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आयोग की ओर से मुख्यालय एवं जिला स्तर पर चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किए थे. जो लगातार पारियों के अनुसार रात-दिन कार्य कर रहे हैं. किसी भी जानकारी के लिए आमजन जयपुर मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष में 0141-2385855, 2385064, 2385063 पर कॉल कर सकते हैं.

पर्यवेक्षकों की पैनी नजर में होंगे चुनाव

सभी निकायों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है. 24 जिलों में 36 पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान वहां की कानून व्यवस्था, आचार संहिता, चुनावी खर्च सहित कई अन्य विषयों पर पैनी नजर रखेंगे और उसकी सूचना भी आयोग को निरंतर उपलब्ध कराते रहेंगे.

दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा

दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की है. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए स्थानीय स्तर पर स्कॉउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वॉलेंटियर लगाए जाएंगे. कई निकायों पर दिव्यांगजनों को एवं उनके सहायकों को घर से लाने ले जाने के लिए भी परिवहन की व्यवस्था की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: मकराना में 32 और डीडवाना में 20 मतदान केन्द्र संवेदनशील

ये दस्तावेज निम्न हैं- आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड.

पढ़ें- निकाय चुनाव: डीडवाना में हर बूथ पर तैनात रहेंगे 2-2 एनसीसी कैडेट्स, मतदाताओं और मतदानकर्मियों की करेंगे मदद

साथ ही फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी).

Last Updated : Nov 16, 2019, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details