जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी 29 जून को जयपुर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा रखी गई है. इसमें सभी दल और संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और नेता शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
मदन लाल सैनी की याद में शनिवार को होगी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा - rajasthan
मदनलाल सैनी की अंत्येष्टि के बाद आगामी शनिवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी प्रमुख दलों और संगठनों के प्रतिनिधि श्रद्धांजलि देंगे. यह सभा जयपुर के महावीर स्कूल प्रांगण में रखी गई है.
यह श्रद्धांजलि सभा जयपुर के महावीर स्कूल प्रांगण में शनिवार शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक रखी जाएगी. इसमें भाजपा के साथ ही प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि पहुंचकर स्वर्गीय मदन लाल सैनी को श्रद्धांजलि देंगे.
27 जून से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो रहा है और शनिवार को विधानसभा स्थगित रहेगी. लिहाजा सर्वदलीय बैठक भी शनिवार को ही बुलाई गई है. सोमवार शाम दिल्ली में एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन हो गया था.