राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोमवार से खुलेंगे आवासन मंडल के सभी कार्यालय: राज्य सरकार - ग्रुप डी का कार्मिक रोटेशन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से राजस्थान आवासन मंडल के सभी कार्यालय खुलेंगे, जिसमें सहायक अभियंता और उच्च स्तर के अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. जबकि कार्मिक रोटेशन के आधार पर 33 प्रतिशित ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे.

जयपुर की खबर, jaipur news
सोमवार से खुलेंगे आवासन मंडल के सभी कार्यालय

By

Published : Apr 19, 2020, 5:48 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सरकारी विभाग शुरू होंगे. राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में आवासन मंडल के सभी कार्यालय भी सोमवार से खुलेंगे. हालांकि, यहां ग्रुप सी और ग्रुप डी के कार्मिक रोटेशन के आधार पर 33 प्रतिशत ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे. वहीं, इन कार्मिकों की उपस्थिति शाखा प्रभारी और कार्यालय प्रभारी सुनिश्चित करेंगे, जबकि सहायक अभियंता और इससे ऊपर के अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.

सोमवार से खुलेंगे आवासन मंडल के सभी कार्यालय

इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मंडल मुख्यालय में आने वाले प्रत्येक कार्मिक की पहले मुख्य द्वार पर ही थर्मल गन से तापमान जांच की जाएगी. तापमान सामान्य पाए जाने पर ही उसे कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक कार्मिक को प्रवेश के समय सैनिटाइजर की बोतल निशुल्क दी जाएगी, ये खाली होने पर इसे दोबारा रिफिल की व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही प्रवेश के समय ही प्रत्येक कार्मिक को दो निशुल्क मास्क दिए जाएंगे. इसके साथ ही कार्मिक की प्रतिदिन स्क्रीनिंग के लिए राजस्थान अस्पताल का स्टाफ मंडल मुख्यालय में उपलब्ध रहेगा.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो पर सियासत तेज...सतीश पूनिया ने लगाए ये आरोप

अरोड़ा ने बताया कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी नहीं लगेगी, वो वर्क फ्रॉम होम के स्टेटस में रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय में उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यालय में उपस्थित होने वाले कार्मिक कार्यालय में कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी संबंधित मापदंडों का सख्ती से पालन करेंगे और सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे.

वहीं, शहर के कर्फ्यू ग्रस्त या कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्र में रहने वाले कार्मिकों को आगामी आदेश तक कार्यालय में उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही जो कार्मिक कोरोना वॉरियर्स के रूप में संक्रमित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनको ड्यूटी से मुक्त रखा गया है. इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने पदस्थापन स्थान पर उपस्थित रहेंगे और सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. हालांकि, 3 मई तक यहां जनता से जुड़े काम नहीं, बल्कि आंतरिक काम निपटाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details