जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. प्रदेशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए है. प्रदेश में एक बार फिर वर्ष 2020 जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है.
राजस्थान के पर्यटक स्थलों पर एक बार फिर से एक कोरोना हावी हो गया है. आज से प्रदेश के सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. राजस्थान पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले सभी राजकीय संग्रहालय और स्मारक 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
राजस्थान पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक कृष्ण कांत शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी संग्रहालय और स्मारक बंद रहेंगे. राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम स्मारक और संग्रहालयो पर बिना सैलानियों के सन्नाटा देखने को मिल रहा है. केवल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात है. स्टाफ के लिए भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.