राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: NRI कोटे से प्रवेश और फीस वृद्धि के विरोध में उतरे मेडिकल छात्र

ऑल इंडियन मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशनस ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस वृद्धि और एमबीबीएस में एनआरआई कोटा लागू करने का विरोध किया है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर विरोध किया है. उन्होंने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र विरोध की चेतावनी दी है.

विरोध करते एमबीबीएस छात्र

By

Published : Jul 19, 2019, 10:33 PM IST

जयपुर.सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस वृद्धि और एमबीबीएस में एनआरआई कोटा लागू करने के विरोध में मेडिकल छात्र उतर गए हैं. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडियन मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से एमबीबीएस छात्रों ने प्रदर्शन किया है.

NRI कोटे से प्रवेश और फीस वृद्धि के विरोध में उतरे मेडिकल छात्र

विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में फीस बढ़ोतरी की गई है. अन्य किसी राज्य में इस तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऐसे में जो गरीब छात्र हैं उनका पढ़ाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा और छात्र मेडिकल की पढ़ाई से दूर हो जाएंगे. वहीं प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा लागू करने के विरोध में भी स्टूडेंट उतर गए हैं. उनका कहना है कि सरकारी कॉलेज में एनआरआई कोटा लागू होता है तो सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थिति बिगड़ जाएगी.

अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को ऑल इंडियन मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां एमबीबीएस के छात्रों ने यह भी कहा कि अस्पतालों में इंटर्न डॉक्टर को मिलने वाला मानदेय में 7 हजार रुपए है जो कि न्यूनतम मासिक मजदूरी से भी कम है. ऐसे में इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने की मांग की गई है. विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र विरोध की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details