जयपुर.अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन ने देश की परिस्थितियों पर जयपुर में दो दिन तक मंथन किया. इस दौरान संगठन महासचिव पल्लव देव ने कहा कि केंद्र सरकार और आरएसएस को खदेड़ने के लिए सभी वामपंथी दलों को एक साथ आना होगा. उन्होंने देश में बिगड़ते (Pallav Dev statement on BJP and RSS) सांप्रदायिक सौहार्द पर चिंता जताते हुए बीजेपी और आरएसएस को फासीवादी संगठन बताया, और इनसे मुकाबला करने के लिए सभी वामपंथी दलों का आह्वान किया.
अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन AISPO के राष्ट्रीय परिषद 16 और 17 अप्रैल को जयपुर में आए थे. यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में शांति एकजुटता आंदोलन की भावी रणनीति तैयार की गई. AIPSO के राष्ट्रीय महासचिव पल्लव सेन ने साम्राज्यवादी और साम्प्रदायिक संकीर्णतावादी ताकतों से शांति, भाईचारा और एकजुटता पर मंडरा रहे गंभीर खतरों से बचने के लिए आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने देश में बढ़ते सांप्रदायिकता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर दूसरे समुदायों के प्रतीक चरणों को लक्षित कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है.