राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नरेगा मजदूरी 600 रुपये करने की मांग : अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन चलाएगा आंदोलन - jaipur news

जयपुर में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन राजस्थान राज्य कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई. बैठक में यूनियन की ओर से प्रदेश के नरेगा मजदूरों की आवाज उठाने का निर्णय किया गया. जनवरी से इसके लिए आंदोलन किया जाएगा और नरेगा मजदूरों की मजदूरी 600 रुपये करने की मांग की जाएगी. मीटिंग में मनरेगा के बजट कम करने पर भी नाराजगी जताई.

नरेगा मजदूरी 600 रुपये करने की मांग

By

Published : Jan 2, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 6:48 PM IST

जयपुर.अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन राजस्थान राज्य कमेटी की मीटिंग जयपुर में (All India Khet Mazdoor Union meeting in Jaipur) हुई. जिसमें प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे. यूनियन के सचिव एवं पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि यूनियन की ओर से जनवरी महीने में प्रदेश में सदस्यता अभियान चला जाएगा.

साथ ही नरेगा मजदूरों के लिए जन आंदोलन (Movement for NREGA workers) किया जाएगा, जिसमे नरेगा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये देने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि दिहाड़ी मजदूरों को 600 रुपये प्रतिदिन दिया जाए, इसलिए नरेगा मजदूरों को भी 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी (Demand for raising NREGA wages to Rs 600) मिलनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है और मजदूरों को समय पर भुगतान भी नहीं मिल रहा. उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष राम रतन बागड़िया ने बताया कि सरकार ने बजट में नरेगा मजदूरों की मजदूरी में मात्र एक रुपये की बढ़ोतरी की है और उनकी मजदूरी 220 से बढ़ाकर 221 रुपये की गई है. केंद्र सरकार ने नरेगा का बजट भी एक लाख 11 हजार करोड़ से कम कर 73 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है और इसका असर राजस्थान के नरेगा मजदूरों पर भी पड़ा है. कार्यस्थल पर उन्हें कम मजदूरी दी जा रही है.

पढ़ें- 13वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- अनेकता में एकता के लिए मिले कल्चर एक्सचेंज को बढ़ावा..

रामरतन बगड़िया ने कहा कि नरेगा मजदूरों को 600 रुपये मजदूरी कराने के लिए सरपंच मुख्यालय और जिला परिषदों पर प्रदर्शन किया जाएगा. हमारी मांग है कि नरेगा मजदूरों को 250 दिन काम मिले. उन्होंने कहा कि कोविड के समय अधिकतर मजदूरों शहर से प्लान कर गांव आ गए थे और नरेगा उन्हें जीने का सहारा दिया.

Last Updated : Jan 2, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details