राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन से नदारद हुए चारों विधायकों ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात, रखा अपना पक्ष - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

14 अगस्त के दिन सदन से नदारत हुए चारों विधायकों ने गुरुवार को वसुंधरा राजे से मुलाकात की. इस दौरान इन सभी ने राजे के समक्ष भी वही पक्ष रखा, जो सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया के समक्ष रखा था.

जयपुर समाचार, jaipur news
नदारत हुए विधायकों ने राजे से की मुलाकात

By

Published : Aug 21, 2020, 3:16 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में 14 अगस्त के दिन भाजपा की व्हिप जारी होने के बावजूद सदन से नदारद हुए चार भाजपा विधायकों को गुरुवार को जयपुर में तलब किया गया. इस दौरान ना केवल नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी.

वहीं, इन चारों विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मुलाकात कर इस पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा. इन चारों ही विधायकों से वसुंधरा राजे ने भी वही सवाल पूछे जो कटारिया और पूनिया ने इन विधायकों से पूछे थे. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी इस पूरे घटनाक्रम को काफी गंभीरता से ले रही है.

पढ़ें-जयपुर: 31 अगस्त को VC के जरिए होगी रेलवे के जोनल स्तर की सलाहकार समिति की बैठक

यही कारण है कि प्रदेश नेतृत्व ने इन विधायकों को जयपुर तलब किया. वहीं इस बात के भी संकेत दे दिए कि यदि लापरवाही जानबूझकर की गई है तो इन विधायकों को कार्रवाई के लिए भी तैयार रहना होगा. हालांकि, वसुंधरा राजे के समक्ष भी इन चारों ही विधायक हरेंद्र निनामा, गोपीचंद मीणा, कैलाश मीणा और गौतम लाल मीणा ने वो ही दलील दी है, जो सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया के समक्ष इन विधायकों ने दी थी.

अब माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जल्दी ही सामूहिक बैठक कर इन चारों विधायकों से मिले फीडबैक और पूछे गए सवालों को ध्यान में रखकर चर्चा कर कोई अंतिम फैसला लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details