जयपुर. जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अल्पसंख्यक, ब्राह्मण, राजपूत, वैश्य और ओबीसी वर्ग से जुड़े नेताओं ने लॉबिंग तेज कर दी है. एक विधायक और दो विधायक प्रत्याशी भी जिलाध्यक्ष की दौड़ में हैं. वहीं ओबीसी वर्ग का कहना है कि 60% वोट उन्हें मिले हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए.
प्रदेश में बीते साल आए राजनीतिक तूफान के बाद (Rajasthan Political crisis) से अब तक राजस्थान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं हो सकी है. ऐसे में हर तबका अपने लिए जिला अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग कर रहा है. बात की जाए जयपुर की तो जयपुर शहर का जिलाध्यक्ष सबसे अहम माना जाता है. ऐसे में जयपुर शहर में इस पद के लिए जबरदस्त लॉबिंग भी चल रही है. चाहे जयपुर शहर से आने वाले मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास हो, मुख्य सचेतक महेश जोशी या फिर जयपुर से आने वाले विधायक अपने अपने स्तर पर जिला अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.
ओबीसी वर्ग ने डोटासरा से की मांग
इसी बीच ओबीसी वर्ग ने भी अपने लिए इस पद की मांग यह कहते हुए करना शुरू कर दिया है. OBC वर्ग का कहना है कि जयपुर में करीब 60% मतदाता ओबीसी वर्ग के हैं, उसके बावजूद भी आज तक कभी ओबीसी वर्ग का जिलाध्यक्ष जयपुर में नहीं बना है. प्रदेश कांग्रेस ओबीसी वर्ग के निवर्तमान प्रदेश संयोजक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है कि इस बार जयपुर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ओबीसी वर्ग के व्यक्ति को अवसर दिया जाए.
यह भी पढ़ें.राजस्थान : आज शाम खुलेगा अनलॉक का रास्ता ! जानिए क्या हैं संभावित फैसले...क्या-क्या रहेगा बंद
राजेंद्र सेन का कहना है कि आज तक ओबीसी वर्ग से किसी को भी विधानसभा में टिकट भी नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि काफी समय से यह मांग अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के प्रमुख कर रहे हैं. इस बार ओबीसी वर्ग के व्यक्ति को जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष बनने का अवसर दें. जिससे कांग्रेस का का वोट बैंक में ओर अधिक बढ़ोतरी हो और ओबीसी वर्ग के मतदाताओं का मान-सम्मान रहे.
एक विधायक, दो विधायक प्रत्याशी भी दौड़ में
जयपुर शहर के एक विधायक, दो विधायक प्रत्याशी, एक सांसद प्रत्याशी और एक कांग्रेस सचिव भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी अपने पसंद के जिलाध्यक्ष चाहते हैं.
यह भी पढ़ें.'मोदी मतलब महंगाई' अभियान को नहीं मिला पूरी कांग्रेस का समर्थन, 21 में से 12 मंत्रियों ने नहीं दिया समर्थन
बीते 10 महीने से भंग पड़े जिलाध्यक्षों के पदों को भरने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर नए सिरे से जिला अध्यक्षों के लिए नाम मांगे हैं. कहा जा रहा है कि 15 जून तक जयपुर समेत राजस्थान के 27 जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे. कांग्रेस के एक दर्जन नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए दौड़-धूप तेज कर दी है. जयपुर शहर जिलाध्यक्ष के पद को लेकर प्रदेश नेतृत्व से लेकर दिल्ली दरबार तक नेताओं की ओर से लॉबिंग की जा रही है. जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, अल्पसंख्यक ओबीसी वर्ग के नेता लॉबिंग में जुटे हुए हैं और अपने समर्थक नेताओं के जरिए लॉबिंग कर रहे हैं.