राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नौतपा में सर्व ब्राह्मण महासभा शहर में लगाएगी 5 हजार परिंडे - जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा

जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से नौतपा के दौरान 5 हजार परिंडे लगाए जाएंगे. इसको लेकर सांगानेर के श्री परशुराम मंदिर से प्रतापनगर के बीच 51 परिंडे लगाकर शुरूआत की गई है.

Jaipur news, All Brahmins Mahasabha, put parinde
महासभा 5 हजार परिंडे लगाएगी

By

Published : May 25, 2020, 7:51 AM IST

जयपुर.सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से नौतपा के दौरान राजधानी जयपुर में 5 हजार परिंडे लगाए जाएंगे. इसको लेकर ब्लॉक इकाई की ओर से सांगानेर के श्री परशुराम मंदिर से प्रतापनगर के बीच 51 परिंडे लगाकर शुरूआत की गई है. इस दौरान सर्व ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-1 साल के कार्यकाल पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

इस मौके पर पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि, राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जबरदस्त है, जिससे पशु-पक्षी और अन्य जानवर पानी की वजह से परेशान और मरने को मजबूर हैं. वहीं अब नौतपा भी शुरू हो रहा है, ऐसे में जयपुर शहर के विभिन्न मंदिर और पार्को में 5 हजार परिंडे लगाने का कार्य महासभा ने अपने हाथों में लिया है.

यह भी पढ़ें-डॉक्टर्स की सलाह- मच्छरों से खुद को रखें सुरक्षित...डेंगू और कोरोना के लक्षण लगभग समान

वहीं पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच सर्व ब्राह्मण महासभा ने पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने का कार्य अपने हाथ में लिया है. प्रताप नगर ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने कहा कि, अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक परिंडे और पशुओं के लिए जलाश्रय लगाएं, जिससे पशु-पक्षीयों को गर्मी से राहत मिले. इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरचंद कटारा, आदित्य शर्मा, सीताराम शर्मा, सुशांत पारीक सहित महासभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details