जयपुर.जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने वहां मौजूद सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को वापस घर लौटने को कहा है.इसके साथ ही सरकार ने एक आदेश जारी कर अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी है.इस आदेश में अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई बड़ा हमला होने की आशंका जतायी है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर सरकार ने आमजन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किया है.
राजस्थान के सभी तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा से जल्द लौटेंगे जयपुर - Jammu Kashmir
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने वहां मौजूद सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को वापस घर लौटने को कहा है.इसके साथ ही सरकार ने एक आदेश जारी कर अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी है.इस बार राजस्थान से अमरनाथ अधिक संख्या में तीर्थयात्री गए हैं.सूचना मिलते ही सभी राजस्थानी तीर्थयात्रियों का वापस जयपुर लौटना शुरू हो गया है.
पढ़ें.सदन में गाय को लेकर जमकर चले शब्दबाण, किसी ने कहा साध्वी तो किसी चूहा और मूषक से किया संबोधित
सूचना मिलते ही सभी राजस्थानी तीर्थयात्रियों का वापस जयपुर आना शुरू हो गया है.वहीं राजस्थान से अमरनाथ ले जाने वाले शिव शक्ति ट्रस्ट के सदस्य मनीष पारीक ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए राजस्थान से इस बार रिकॅार्ड तोड़ संख्या में यात्री गए हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो वहां पहले की तुलना में सुरक्षा हर बार से अधिक थी.मनीष का कहना है कि अमरनाथ की यात्रा को धर्म के नाम पर नहीं बांटा जाए क्योंकि धर्म अपनी जगह पर है.साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की जो प्राथमिकता होती है,सरकार ने उसे बखूबी निभाया और यात्रियों को सकुशल दोबारा वापस भेजा है.सरकार ने पूरी यात्रा ढ़ंग से चलायी है.यह यात्रा इस बार सुरक्षा और दर्शन के दृष्टि से सफल रही है .