राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण के सभी 22 थानों को स्प्रे मशीन के जरिए किया जा रहा सैनिटाइज

जयपुर जिला ग्रामीण मुख्यालय की ओर से सभी 22 थानों को स्प्रे मशीन के जरिए सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रत्येक थाना स्तर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और लॉकडाउन की सख्ती के साथ पालना भी करवाई जा रही है. जयपुर जिला ग्रामीण के सभी 22 थानों को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Apr 14, 2020, 8:01 PM IST

jaipur news, rajasthan news, police stations are being sanitized
जयपुर जिला ग्रामीण के सभी थानों को किया जा रहा सैनिटाइज

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर जिला ग्रामीण के तमाम 22 थानों को स्प्रे मशीन के जरिए सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. जयपुर जिला ग्रामीण मुख्यालय की ओर से सभी 22 थानों को स्प्रे मशीन मुहैया करवाई गई है. इसके साथ ही स्प्रे मशीन में डालने के लिए सलूशन व अन्य संसाधन भी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं.

जयपुर जिला ग्रामीण के सभी थानों को किया जा रहा सैनिटाइज

जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि जिले के सभी 22 थानों को सैनिटाइज करने के लिए स्प्रे मशीन, इसके साथ ही तमाम पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए 60 निजी वाहन भी पुलिस की ओर से एक्वायर किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-Special: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, अब तक 1.25 करोड़ का वसूला राजस्वब

इन वाहनों के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद भी पुलिस की ओर से की जा रही है और आवश्यक सामग्री की दुकानें भी लगातार सुचारू हैं. जहां पर आने वाले लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details