राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार 14 आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश - सोना तस्कर गिरफ्तार

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़े गए 14 तस्करों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 31.95 किलो सोना बरामद किया था. तस्कर दुबई से सोना लेकर आ रहे थे. पकड़े गए सोने की कीमत करीब 15.69 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

gold smuggling at jaipur airport, 14 accused in gold smuggling case arrested, जयपुर न्यूज
सभी सोना तस्कर गरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 6:25 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 8:43 AM IST

जयपुर.एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया. कस्टम विभाग के अधिकारियों के ने सोने की तस्करी करते हुए करीब 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को सभी आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली गई है. जिसके बाद इन सभी को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं सभी अधिकारियों को सोमवार को आर्थिक मामलों के विशेष अदालत में पेश भी किया जाएगा. इसके साथ ही शनिवार को सभी तस्करों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

31. 95 किलो सोना बरामद किया गया था

वहीं कस्टमर युक्त सुभाष अग्रवाल ने बताया कि, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. वह सोना किसने भेजा था और राजधानी जयपुर में यह सोना किसने मंगवाया था. इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया कि, सोमवार को सभी को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. उसके बाद इन को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी.

जानिए क्या है पूरा मामल

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम 3 फ्लाइट से आए 3 यात्रियों को संदिग्ध पाए जाने पर उनके सामान की जांच की गई. उनके पास से करीब 9.30 किलो सोना पकड़ा गया. इसके महज 3 घंटे बाद एक अन्य फ्लाइट से 22. 65 किलो सोना लाते 11 यात्री और पकड़े गए. इस तरह कस्टम विभाग ने कुल 14 यात्रियों को गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन की फ्लाइटों से 32 किलो सोने की तस्करी पकड़ी, 14 तस्कर पकड़े गए

बता दें कि, इन यात्रियों के फॉल से कुल 31. 95 किलो सोना बरामद किया गया. इसकी बाजार में कीमत करीब 15. 69 करोड़ बताई जा रही है. कोरोना के लॉकडाउन के कारण इस समय अंतरराष्ट्रीय फलाइट का संचालन वैसे तो बंद है. लेकिन वन्दे भारत मिशन के तहत उड़ान भरी जा रही हैं. इन्हीं के तहत चल रही फ्लाइट में यह तस्कर दुबई से सोना लाए थे.

हर साल कस्टम विभाग पकड़ता है इतने का सोना

कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कस्टम विभाग से जुड़े आंकड़ों की माने तो जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल करीब कस्टम विभाग लगभग 5 करोड़ के सोने की तस्करी का पर्दाफाश करता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में यह पहला मौका है जिसमें कस्टम विभाग ने 1 दिन में ही करीब इतना ज्यादा सोना पकड़ा है. विभाग की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर की गई यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details