जयपुर.एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया. कस्टम विभाग के अधिकारियों के ने सोने की तस्करी करते हुए करीब 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को सभी आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली गई है. जिसके बाद इन सभी को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं सभी अधिकारियों को सोमवार को आर्थिक मामलों के विशेष अदालत में पेश भी किया जाएगा. इसके साथ ही शनिवार को सभी तस्करों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.
वहीं कस्टमर युक्त सुभाष अग्रवाल ने बताया कि, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. वह सोना किसने भेजा था और राजधानी जयपुर में यह सोना किसने मंगवाया था. इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही बताया कि, सोमवार को सभी को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. उसके बाद इन को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी.
जानिए क्या है पूरा मामल
जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम 3 फ्लाइट से आए 3 यात्रियों को संदिग्ध पाए जाने पर उनके सामान की जांच की गई. उनके पास से करीब 9.30 किलो सोना पकड़ा गया. इसके महज 3 घंटे बाद एक अन्य फ्लाइट से 22. 65 किलो सोना लाते 11 यात्री और पकड़े गए. इस तरह कस्टम विभाग ने कुल 14 यात्रियों को गिरफ्तार किया है.