राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र की पोषण और संबल योजना में गहलोत सरकार का नहीं मिल रहा साथ, डीजे पर वंदे मातरम और राम का करते रहेंगे उद्घोष- अलका सिंह गुर्जर - Alka Gurjar targets CM Ashok Gehlot

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर का कहना है कि केंद्र की पोषण और संबल योजना में राज्य सरकार का साथ नहीं मिल रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त रुप से चलाई जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्थान का देश में नीचे से तीसरा नंबर है. उन्होंने प्रशासन के शोभायात्रा व अन्य आयोजनों में डीजे पर बजाए जाने वाले गानों को लेकर लगाई पाबंदी पर भी नाराजगी (Alka Gurjar fumes over ban on particular songs in processions) जताई.

Alka Gurjar fumes over ban on particular songs in processions
केंद्र की पोषण और संबल योजना में गहलोत सरकार का नहीं मिल रहा साथ, डीजे पर वंदे मातरम और राम का करते रहेंगे उद्घोष- अलका गुर्जर

By

Published : Apr 19, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:09 PM IST

जयपुर.भारत से कुपोषण को समाप्त करने और महिलाओं को संबल देने संबंधी केंद्र सरकार की योजनाओं को राजस्थान में गहलोत सरकार का साथ नहीं मिल (Alka Gurjar targets CM Ashok Gehlot) रहा. यही कारण है कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त रूप से चलाई जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्थान का देश में नीचे से तीसरा नंबर है. यह कहना है भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर का. गुर्जर ने प्रशासन के शोभायात्रा व अन्य आयोजनों में डीजे पर बजाए जाने वाले गानों को लेकर लगाई पाबंदी पर भी नाराजगी जताई.

मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि नेशन में जब तक न्यूट्रिशन नहीं होगा, तब तक देश विकसित नहीं हो सकेगा और विकासशील देशों से निकलकर विकसित राष्ट्र तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि देश का हर बच्चा तंदुरुस्त हो और कुपोषण से दूर हो. गुर्जर ने कहा एनीमिया मुक्त भारत के सपने के साथ ही केंद्र सरकार ने मार्च 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत राजस्थान के झुंझुनू से की थी. गुर्जर ने कहा अब तक इस योजना पर 10181 करोड़ रुपए का खर्च हुए हैं. वहीं मां को गर्भावस्था के दौरान 6000 रुपए देने की व्यवस्था भी योजना में की गई.

डीजे पर वंदे मातरम और राम का करते रहेंगे उद्घोष- अलका सिंह गुर्जर

पढ़ें:SPECIAL : कुपोषण मिटाने की योजना थी आंगनबाड़ी...अव्यवस्था के कारण खुद कुपोषित

गुर्जर ने संबल योजना और निर्भया फंड सहित कुछ योजनाओं में प्रदेश सरकार का साथ नहीं मिलने के मामले में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. इस दौरान गुर्जर ने प्रशासन के धार्मिक व अन्य आयोजनों में डीजे पर बजाए जाने वाले गीतों को लेकर लगाई गई पाबंदी पर भी सवाल खड़ा किया. गुर्जर ने कहा यदि वंदे मातरम कहना अपराध है, तो यह अपराध हम करेंगे. भगवान राम का उद्घोष लगाना यदि अपराध है, तो यह हम बार-बार करेंगे और बिना डरे करेंगे.

पढ़ें:स्पेशल: दावे कुछ और हकीकत कुछ और...साढे़ 3 साल में 893 नवजातों की मौत

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए सरकार पर साधा निशाना: प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस राज में कुप्रबंधन का ही नतीजा है कि नौनिहाल के जीवन के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है. कोटा के बाद अब ब्यावर के अमृत कोर चिकित्सालय में 2 शिशुओं की मौत सरकार के माथे पर कलंक है. राठौड़ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और राज्य सरकार से मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details