राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुझाव मांगने वाले मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों पर भी कार्रवाई करेंगे या खुद भी मौन रहेंगे: अलका गुर्जर - Jaipur News

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने शुक्रवार को कोरोना बचाव नीतियों की आड़ में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार पर राजस्थान सरकार की अनदेखी को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि सुझाव मांगने वाले मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों पर भी कार्रवाई करेंगे या खुद भी मौन रहेंगे.

CM Ashok Gehlot,  Rajasthan BJP News
अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Dec 4, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर.भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने कोरोना बचाव नीतियों की आड़ में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार पर राजस्थान सरकार की अनदेखी को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना रूपी वैश्विक आपदा से जहां पूरा देश जूझ रहा है, हर नागरिक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है तो वहीं राजस्थान में कोरोना से बचाव की आड़ में भ्रष्ट लोग सरकारी खजाने को चूना लगाने में लगे हुए हैं. साथ ही नवाचार के नाम पर जनता से सीधे ई-मेल पर जुड़ने का प्रचार करने वाले मुख्यमंत्री पता नहीं क्यों मौन हैं?

अलका गुर्जर ने एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ मीडिया कोरोनाकाल की शुरुआत से ही राजस्थान सरकार को नित नए घोटाले और लूटखोरी को उजागर कर जगाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन पता नहीं क्यों सरकार के मुखिया और अन्य जिम्मेदार लोग अभी तक नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसका फायदा ये सभी भ्रष्टाचारी पूरी तरह से उठा रहे हैं.

पढ़ें-पूनिया ने अलवर की घटना को लेकर CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मेवात इलाके में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है

गुर्जर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से सभी को पता चल चुका है कि मास्क घोटाला, पीपीई किट घोटाला, जांच के लिए एंटीबॉडी टेस्ट किट खरीद घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला और अनेकों अन्य करोड़ों रुपए के इन घोटालों ने इस कोरोना कहर में मासूम जनता की खून पसीने की कमाई को धता बताते हुए सिर्फ कुछ भ्रष्टाचारियों को पीढ़ियों तक के लिए निहाल कर दिया है. लेकिन पता नहीं क्यों सरकार और मुखिया अनभिज्ञ होने का दिखावा कर रहे हैं. जिससे मानवता का चीर हरण करने वाले इन अमानुषों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं.

अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में कोरोना का कहर जितना बढ़ रहा है उससे चौगुनी तेजी से इन भ्रष्टाचारियों का हौसला बढ़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर तुरंत कदम उठाने की मांग की. साथ ही उचित जांच करवा कर इस विषम समय में भी राजकोष में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए का गबन करने के खेल में लिप्त सभी लोगों व सुपरवाईजरी नेगलिजेंसी के लिये भी जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details