जयपुर. राजधानी में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सहकार सर्किल पर निर्माणाधीन सोडाला एलिवेटेड रोड पर एलाइनमेंट लॉन्चर अपनी जगह से खिसक गया. हालांकि, वो नीचे नहीं गिरा वरना जनहानि भी हो सकती थी. प्रशासन ने अब तक इस लॉन्चर को व्यवस्थित नहीं किया है और यहां से यातायात संचालित कर दिया है. ऐसे में अभी भी हादसे की आशंका बनी हुई है.
साल 2016 में 250 करोड़ का प्रोजेक्ट सोडाला एलिवेटेड रोड का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब तक ये मूर्त रूप नहीं ले पाया है. सहकार सर्किल पर स्थित एलिवेटेड रोड पर सेगमेंट लॉन्चिंग का काम चल रहा है. इस दौरान यहां अलाइनमेंट लॉन्चर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था, शिफ्टिंग के दौरान लॉन्चर बॉक्स अपनी जगह से खिसक गया. इससे एलिवेटेड रोड को नुकसान हुआ है, लेकिन यदि लॉन्चर ट्रक से नीचे गिरता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी.