जयपुर. ईटीवी भारत की ओर से प्रकाशित खबर का असर मंगलवार को एयरपोर्ट पर देखने को मिला. जब एयरपोर्ट प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर एयरपोर्ट पर अलर्टनेस जारी की. साथ ही इस वायरस से बचने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दिए हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में 3 दिन पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. जिसके बाद भी दो दिनों तक जयपुर एयरपोर्ट पर इस वायरस को लेकर अलर्टनेस जारी नहीं की जा रही थी. जिसपर ईटीवी भारत ने एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बरती जा रही लापरवाही को लेकर खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया, और कोरोना वायरस को लेकर अलर्टनेस जारी कर दी.