राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Coronavirus को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आए 52 लोगों के लिए गए सैंपल - Ministry of Health Video Conferencing

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट मरीज की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के हिसाब से जारी किया गया है. वहीं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए मरीज को एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे रखा गया जा है जिसके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस अलर्ट जारी, Corona virus Alert issued
कोरोना वायरस अलर्ट जारी

By

Published : Mar 3, 2020, 12:31 PM IST

जयपुर.जिले के सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब चिकित्सा विभाग की ओर से उस व्यक्ति से संपर्क में आए लोगों के सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात की जानकारी भी ली.

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी

मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने मामले को लेकर फीडबैक लिया है. वहीं बुधवार को जो इटली निवासी व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, उस व्यक्ति से संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. जिसके तहत अबतक कुल 52 सैंपल लिए गए हैं.

दरअसल इससे पहले यह पॉजिटिव मरीज फोर्टिस अस्पताल गया था. ऐसे में 11 सैंपल फोर्टिस अस्पताल से, 37 सैंपल एसएमएस अस्पताल से और 4 सैंपल होटल रमाडा से लिए गए हैं. वहीं, रोहित सिंह ने यह भी बताया कि सभी जिलों में एक रैपिड एक्शन फोर्स बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें:कोरोना वायरस की 'दस्तक': जयपुर में पहला मामला, इटली का नागरिक पाया गया पॉजिटिव

इस विदेशी नागरिक की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के हिसाब से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि जिस होटल और पर्यटन स्थलों पर यह पॉजिटिव मरीज गया था, वहां की विस्तृत जानकारी एकत्रित की जाए. इस व्यक्ति के कांटेक्ट में आए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाए.

गौरतलब है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और मामले की विस्तृत जानकारी ली. जिसके बाद एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details