राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली से अलर्ट जारी होने के बाद जयपुर पुलिस सतर्क - सेंट्रल आईबी ने अलर्ट जारी किया

सेंट्रल आईबी ने आतंकवादियों के घुसपैठ करने के इनपुट मिलने के बाद सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. इसके बाद जयपुर पुलिस भी सतर्क हो गई है. साथ ही शहर के तमाम प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Jaipur news, Infiltration by terrorists, Jaipur police alert
दिल्ली से अलर्ट जारी होने के बाद जयपुर पुलिस सतर्क

By

Published : Nov 21, 2020, 5:23 PM IST

जयपुर.केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि भारत में आतंकवादियों ने घुसपैठ की है और वे बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद सेंट्रल आईबी ने सभी राज्यों को सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. जयपुर पुलिस ने भी अलर्ट मिलने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

दिल्ली से अलर्ट जारी होने के बाद जयपुर पुलिस सतर्क

शहर के तमाम प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. प्रत्येक थाना इलाके में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चौपहिया वाहनों को रोककर उनके नंबर नोट किए जा रहे हैं और इसके साथ ही वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है.

जयपुर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम ब्रह्मपुरी थाना इलाके में पहुंची, जहां पर हथियारबंद जवानों के साथ नाकेबंदी की जा रही थी. इसके साथ ही वाहनों के नंबर नोट कर उनकी तलाशी ली जा रही थी. वहीं एक पुलिसकर्मी कैमरे से भी लगातार नाकेबंदी के दौरान आने वाले वाहनों और पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था. वहीं पावर बाइक पर आने वाले चालकों की भी तलाशी ली गई और दस्तावेज जांचे गए.

यह भी पढ़ें-4 साल की बेटी ने खोला रेप और हत्या का राज, बोली- अंकल ने मम्मी के कपड़े उतारे थे, दोस्त कांस्टेबल ही निकला आरोपी

नाकेबंदी प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों द्वारा मिले निर्देश पर हथियारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी की जा रही है. इसके साथ ही वाहनों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं और दस्तावेज नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनसे भी समझाइश कर उन्हें मास्क लगाने को कहा जा रहा है. वहीं एपिडेमिक एक्ट के तहत चालान भी काटे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details