राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी - rajasthan rain alert news

राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है. हालांकि पिछले 2 दिन से बारिश नहीं हुई है मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर गुरुवार से मानसून के सक्रिय होने की बात कही गई है.प्रदेश के 17 जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

jaipur barish alert news rajasthan mausam news rajasthan barish alert jaipur hindi mausam news

By

Published : Aug 14, 2019, 12:00 PM IST

जयपुरः राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है हालांकि पिछले 2 दिन से प्रदेश के अंदर बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश में एक बार फिर गुरुवार से मानसून सक्रिय होने की बात कही गई है. साथ ही विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है.

राजस्थान सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले साल की तुलना में इस बार का मानसून अच्छा रहा है और अभी तक औसत 80 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश हुई हो चुकी है. सात ही 13 जिलों में बारिश सामान्य से अधिक है जबकि तीन में अतिवृष्टि का आंकड़ा छू चुकी है. वहीं 10 जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.

पढ़ेः बंदूक की नोक पर कार लूट मामले में अजमेर पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

बता दें कि विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा, जिससे एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना भी विभाग की ओर से जताई जा रही है. वही बात करें बांधों की तो बांधों में भी अच्छी पानी की आवक लगातार जारी है. वहीं पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीसलपुर बांध का जलस्तर अब 310.24 आरएल मीटर तक पहुंच गया है. नगरी उदयपुर उदयपुर पर्यटन स्थल कि स्थिति से राजस्थान का महत्वपूर्ण शहर है, वहां भी लगातार अच्छी बारिश हो रही है और जिलों में पानी का स्तर बढ़ा है. बारिश के चलते वहां पर पर्यटकों की संख्या में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. जो कि पर्यटन विभाग के लिए एक अच्छी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details