जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर देश भर के सभी हवाई अड्डे पर भी अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा का कहना है, कि जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एपीएचओ और स्टेट हेल्थ केयर की एक टीम गठित करके जयपुर एयरपोर्ट पर लगाई गई है. जिसके साथ मिलकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन काम कर रहा है.
उन्होंने बताया, कि जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बल्हारा ने कहा, कि जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का आवागमन लगातार होता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम यहां मौजूद है.
यह भी पढ़ें : Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर
1 फरवरी को मिला था एक संदिग्ध यात्री
बल्हारा ने कहा, कि एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह तैयार है और जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें, कि बीते दिनों 1 फरवरी को पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री सामने आया था. वह यात्री वाराणसी से जयपुर आया था. उसके संदिग्ध पाए जाने पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहले जांच की गई. उसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल में भेज दिया गया था.