जयपुर. राजस्थान रोडवेज में अब शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की पोल खुलेगी. इसके लिए विभाग ने एक आईआईटी ग्रेज्युवेट से एक तकनीकी स्टार्टअप तैयार किया है. विभाग 'अल्कोहल लॉक्स' नाम के एक स्टार्टप डिवाइस का रोडवेज की बसों में उपयोग लेने के लिए विभाग योजना बना रहा है. इस अल्कोहल लॉक्स के डेमो को अधिकारियों ने देखा, जो कि रोडवेज के अधिकारियों को पसंद भी आया है. इस सिस्टम के सफल होने के बाद ही रोडवेज बसों में लगाने का निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि दक्षिण भारतीय आईआईटी ग्रैज्युवेट के तैयार किए गए इस 'अल्कोहल लॉक्स' के उपयोग करने से शराबी चालक कार, बस, ट्रक चलाने में सफल नहीं होगा. यदि कोई वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी स्टार्ट करेगा तो गाड़ी में लगे 'अल्कोहल लॉक्स' शराब की खुशबू से ही गाड़ी बंद कर देगा. साथ ही इसकी सूचना आईटी हब के माध्यम से विभाग के अधिकारियों को मिल जाएगी. जिससे उस वाहन चालक पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा सकेगी. ऐसे में बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने में विभाग सफल हो सकेगा.