राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बर्खास्त जिला रसद अधिकारी अंकित पचार बहाल - ETV Bharat Rajasthan News

अजमेर के तत्कालीन जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को फिर से बहाल (Ankit Pachar reinstated) कर दिया गया है. पचार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के समक्ष अपील की थी. पचार की बहाली के लिए खाद्य विभाग के जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी और खाद्य निरीक्षक लामबंद हो गए थे.

District supply officer Ankit pachar
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार

By

Published : Dec 2, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर. बर्खास्त किए गए अजमेर के तत्कालीन जिला रसद अधिकारी अंकितपचारको फिर से बहाल (Ankit Pachar reinstated) कर दिया गया है. इस संबंध में खाद्य विभाग ने एक आदेश जारी कर उनको फिर से नियमित करने का आदेश दिया है.

जिला रसद अधिकारी पचार को राजकार्य में कोताही बरतने एवं पद के दायित्वों का निर्वाह नियम से नहीं करने के कारण विभाग ने 21 सितबर को आदेश जारी कर राज्य सेवा से सेवामुक्त कर दिया था.

पढ़ें:Rajasthan Big News : कांग्रेस की प्रस्तावित महारैली के खिलाफ HC में जनहित याचिका पेश

इस संबंध में पचार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के समक्ष अपील की थी. अपील में राज्य मंत्री ने व्यक्तिगत सुनवाई के बाद पचार के सेवामुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया. मंत्री ने पचार को नियमित किये जाने के लिए विभाग को आदेश दिया. मंत्री के आदेशों की पालना में विभाग ने पचार का सेवा मुक्ति आदेश निरस्त कर उंन्हे नियमित किये जाने का आदेश जारी किया है.

अंकित पचार बहाल...

पढ़ें:Dalit Marriages : दलित वर्ग की बारातों में हो रहे हमलों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया सर्कुलर, सख्ती से पालना के निर्देश

गौरतलब है कि पचार को बर्खास्त करने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों में विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पचार की बहाली के लिए खाद्य विभाग के जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी और खाद्य निरीक्षक लामबंद हो गए थे. पचार की बहाली के लिए उन्होंने लगातार आंदोलन किया और इसके लिए कार्य बहिष्कार भी किया. सभी जिलों में खाद्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए थे. आंदोलन करने वाले अधिकारियों का कहना था कि अंकित पचार की बर्खास्तगी नियम विरुद्ध है और उन्हें फिर से बहाल करने की मांग कर रहे थे. प्रचार भी खुद आंदोलन से जुड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details