राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर दरगाह बम कांडः स्वामी असीमानंद सहित 7 लोगों को पुन: नोटिस जारी - jaipur news

राजस्थान हाईकोर्ट ने अजमेर दरगाह बम कांड में विशेष अदालत से बरी हुए स्वामी असीमानंद सहित 7 लोगों को वापस नोटिस जारी कर दिया है. कोर्ट ने ये आदेश सैयद सरवर चिश्ती की ओर से दायर लीव-टू-अपील पर सुनवाई करते हुए दिया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
दरगाह बम कांड: बरी हुए असीमानंद सहित अन्य को पुन: नोटिस जारी

By

Published : Mar 4, 2020, 8:23 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने अजमेर दरगाह बम कांड में एनआईए मामलों की विशेष अदालत से बरी हुए स्वामी असीमानंद सहित 7 लोगों को पुन: नोटिस जारी किए हैं. जबकि, मामले में आजीवन कारावास की सजा के अभियुक्त भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को जारी नोटिस की तामील हो गई है.

न्यायाधीश महेन्द्र माहेश्वरी और न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार की खंडपीठ ने यह आदेश प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने वाले सैयद सरवर चिश्ती की ओर से दायर लीव-टू-अपील पर सुनवाई करते हुए दिए.

दरगाह बम कांड: बरी हुए असीमानंद सहित अन्य को पुन: नोटिस जारी

अपील में कहा गया कि निचली अदालत ने बरी किए आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य माने थे, लेकिन उन्हें तकनीकी आधार पर बरी किया गया. जबकि, इन पर राष्ट्रीय अखंडता को तोड़ने के आरोप थे. प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से पेश इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य के संबंध में साक्ष्य अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र के अभाव में नहीं माना गया.

पढ़ेंःकेंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में राजपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत, पढ़ाया संविधान का पाठ

वहीं भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को भी फांसी की जगह आजीवन कारावास की सजा दी गई. गौरतलब है कि 11 अक्टूबर 2007 को अजमेर दरगाह में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. एनआईए कोर्ट ने 22 मार्च 2017 को दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास सुनाते हुए असीमानंद सहित 7 आरोपियों को बरी कर दिया था.

वहीं हाईकोर्ट गत वर्ष 30 अगस्त को दोनों अभियुक्तों की अपील के निस्तारण तक आजीवन कारावास की सजा को स्थगित कर चुका है. इसके अलावा बाद में गिरफ्तार सुरेश नायर को एनआईए कोर्ट ने गत 19 दिसंबर को बरी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details