अजमेर.जिले में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. जहां पोक्सो की विशेष संख्या 2 के न्यायाधीश राजेंद्र गुप्ता ने 7 साल की मासूम से दुराचार मामले में कठोर कारावास की सजा सुनाई है. गौरतलब है की पूरा मामला के डेढ़ साल पुराना नसीराबाद सदर थाने का है.
विशेष लोक अभियोजक विक्रम सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नसीराबाद सदर थाने के निवासी आरोपी को 7 साल की बालिका से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने सजा सुनाते हुए मृत्यु तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है. वहीं अदालत ने आरोपी को 75 हजार के अर्थदंड से भी दंडित किया है.