राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजय माकन का बड़ा बयान, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि राजस्थान में सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि गहलोत कांग्रेस के ईमानदार और अनुभवी सिपाही हैं. साथ ही सचिन पायलट को पार्टी के लिए एसेट बताया.

Ajay Maken's statement, Ajay Maken's statement about Gehlot government
अजय माकन का बड़ा बयान

By

Published : Dec 8, 2020, 4:27 AM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 दिन पहले यह बयान देकर हर किसी को चौंका दिया था कि राजस्थान में भाजपा फिर से सरकार गिराने का प्रयास करने में जुट गई है, लेकिन सोमवार को एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन ने यह साफ कर दिया है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को किसी तरीके का कोई खतरा नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस का ईमानदार नेता और अनुभवी सिपाही बताया है, तो वहीं उसके साथ ही सचिन पायलट को भी कांग्रेस पार्टी के लिए एक एसेट बताया है. इसके साथ ही खास बात यह है की पहली बार किसी प्रदेश प्रभारी ने उन तारीखों का ऐलान किया है, जब प्रदेश में कांग्रेस संगठन और राजनीतिक नियुक्तियां होंगी.

पढ़ें-रोडवेज बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन को लेकर रोडवेज सीएमडी ने जेडीए को लिखा पत्र

अपने इंटरव्यू में अजय माकन ने कहा है कि राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन 31 दिसंबर तक कर दिया जाएगा. इसके साथ ही राजनीतिक नियुक्तियों के लिए भी उन्होंने 31 जनवरी तक का समय तय कर दिया है, लेकिन इसके साथ ही एक बात साफ हो चुकी है कि राजस्थान में अभी मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल आने वाले दो-तीन महीनों तक नहीं होगा. क्योंकि अजय माकन ने यह तो कहा कि संगठन का गठन कब होगा और राजनीतिक नियुक्तियां किस तारीख तक हो जाएंगी, लेकिन मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कोई बात नहीं कही है. इसका मतलब साफ है कि अभी कैबिनेट विस्तार राजस्थान में नहीं होगा. ऐसे में उन नेताओं को अभी लंबा इंतजार करना होगा, जो खुद की कैबिनेट में हिस्सेदारी मानकर चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details