राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजय माकन वर्चुअल तरीके से लेंगे कांग्रेस नेताओं से फीडबैक - Rajasthan news

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन अजमेर और जयपुर संभाग के दौरे पर थे. लेकिन कोरोना को देखते हुए कुछ ही नेताओं से मुलाकात हो सकी. कई नेता थे जिन्होंने माकन से मिलकर फीडबैक देने की इच्छा जताई थी. अब उन नेताओं से माकन वीडियो कॉल के जरिए बात करेंगे.

ajay maken take feedback through video call, ajay maken latest news
अजय माकन वर्चुअल तरीके से लेंगे कांग्रेस नेताओं से फीडबैक

By

Published : Sep 17, 2020, 3:05 AM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन लगातार पार्टी के नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. लेकिन कई नेताओं से माकन की मुलाकात नहीं हो सकी. इसलिए अब जिन बड़े नेताओं से अजय माकन अपने फीडबैक कार्यक्रम में नहीं मिल सके उनसे माकन वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करेंगे. इसके लिए नेताओं को समय भी दिया जा रहा है.

पढ़ें:अरुण शौरी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया

अजय माकन अजमेर और जयपुर संभाग के दौरे कर चुके हैं, लेकिन यह दौरे काफी संक्षिप्त भी रहे और इसमें सीमित नेताओं को ही बुलाया गया था. ऐसे में कई बड़े नेता ऐसे थे जो उनसे मिलना चाहते थे लेकिन उनकी माकन से मुलाकात नहीं हो सकी. वहीं, बाकी बचे 5 संभागों के भी कांग्रेस पदाधिकारी और कई बड़े नेता अजय माकन से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन समय की कमी के चलते अजय माकन उनसे मुलाकात नहीं कर सके.

अजय माकन ने ऐसे नेताओं के नाम अपनी डायरी में नोट कर लिए थे और अब दिल्ली जाकर नेताओं को माकन के ऑफिस से फोन किए जा रहे हैं कि नेता वर्चुअल तरीके से उनसे बातचीत करने के लिए तैयार रहें. दरअसल इन नेताओं ने अजय माकन के ऑफिस से उनसे मिलने का समय मांगा था लेकिन अजय माकन ने नेताओं को दिल्ली आकर मिलने की जगह वर्चुअल तरीके से बातचीत करने के लिए कहा है. वहीं, कहा जा रहा है कि माकन के बाकी बचे संभागों के दौरे अभी कोरोना संक्रमण के चलते कुछ देरी से होंगे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में यह भी विचार चल रहा है कि क्यों ना बाकी बचे 5 संभागों के भी नेताओं से वर्चुअल तरीके से फीडबैक ले लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details