जयपुर:12 दिसंबर को जयपुर में होने जा रही कांग्रेस पार्टी की महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) को सफल बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस पूरी तरीके से जुट गई है. जहां सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार इस रैली को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग (CM Gehlot Monitoring Mehangai Hatao Rally) कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आज राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों और पदाधिकारियों की बैठक (Ajay Maken To Convene Meeting On Mehangai Hatao Rally) ले रहे हैं.
कुल 8 कमेटियां, गुंजाइश अभी बाकी है
मंत्री और पदाधिकारियों के साथ फीडबैक लेने के बाद प्रभारी अजय माकन रैली को सफल बनाने के लिए बनाई गई कमेटियों के साथ बैठक करेंगे. इन कमेटियों में टेंट सजावट व्यवस्था कमेटी,मंच व्यव्स्था कमेटी, आवास व्यवस्था कमेटी, प्रचार प्रसार कमेटी, मीडिया कमेटी,मैडिकल कमेटी, यातायात कमेटी ओर प्रोटोकॉल कमेटी जैसी कुल 8 कमेटियां बनाई हैं. अभी 12 कमेटियां और बनाई जा सकती है. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra On Mehangai Hatao Rally) ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि- सभी कमेटियों में एक से दो मंत्री ,विधायक, पदाधिकारी और अन्य नेताओं को रखा गया है.