राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur: Feedback ले तैयारियों का जायजा लेंगे अजय माकन - प्रदेश सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत

12 December 2021 को होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज जयपुर (Ajay Maken In Jaipur) में हैं. यहां उनकी विभिन्न कमेटियों के साथ बैठक है.

Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur
Feedback ले तैयारियों का जायजा लेंगे अजय माकन

By

Published : Dec 7, 2021, 9:37 AM IST

जयपुर:12 दिसंबर को जयपुर में होने जा रही कांग्रेस पार्टी की महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) को सफल बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस पूरी तरीके से जुट गई है. जहां सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार इस रैली को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग (CM Gehlot Monitoring Mehangai Hatao Rally) कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आज राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों और पदाधिकारियों की बैठक (Ajay Maken To Convene Meeting On Mehangai Hatao Rally) ले रहे हैं.

कुल 8 कमेटियां, गुंजाइश अभी बाकी है

मंत्री और पदाधिकारियों के साथ फीडबैक लेने के बाद प्रभारी अजय माकन रैली को सफल बनाने के लिए बनाई गई कमेटियों के साथ बैठक करेंगे. इन कमेटियों में टेंट सजावट व्यवस्था कमेटी,मंच व्यव्स्था कमेटी, आवास व्यवस्था कमेटी, प्रचार प्रसार कमेटी, मीडिया कमेटी,मैडिकल कमेटी, यातायात कमेटी ओर प्रोटोकॉल कमेटी जैसी कुल 8 कमेटियां बनाई हैं. अभी 12 कमेटियां और बनाई जा सकती है. प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra On Mehangai Hatao Rally) ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि- सभी कमेटियों में एक से दो मंत्री ,विधायक, पदाधिकारी और अन्य नेताओं को रखा गया है.

पढ़ें-CM के साथ सेवादल और महिला कांग्रेस की बैठक : सेवादल को 15 हजार और महिला कांग्रेस को 5 हजार कार्यकर्ता लाने का टारगेट

आज होने वाली बैठक मे कांग्रेस पार्टी को यह अंदाजा हो जाएगा की किस जिले से कितनी संख्या में लोग जयपुर पहुंचेंगे. वहीं फीडबैक बैठक के जरिए राजस्थान के बाहर से आने वाले लोगों की व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट से लेकर रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

कोरोना गाइडलाइन की पालना का ख्याल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस रैली में कांग्रेस सेवादल (Congress Seva Dal In Mehangai Hatao Rally) के करीब 2,000 पार्टी कार्यकर्ता राज्य सरकार की कोराेना गाइडलाइन की पालना करवाएंगे. प्रदेश सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally) में संगठन के कार्यकर्ता मास्क और सैनिटाइजर वितरित करेंगे. रैली में शामिल होने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा. रैली में सेवादल सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing In Mehangai Hatao Rally) की पालना करवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details