राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Congress training camp: माकन बोले- हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी - जयपुर दौरे पर अजय माकन

राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Rajasthan Congress training camp) बाड़ा पदमपुरा में आयोजित किया जा रहा है. आज इस शिविर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी है.

Ajay Maken in Rajasthan Congress training camp
Ajay Maken in Rajasthan Congress training camp

By

Published : Dec 27, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 5:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस के पदाधिकारियों, निवर्तमान और वर्तमान जिला अध्यक्षों, पूर्व प्रत्याशी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण (Rajasthan Congress training camp) चल रहा है. सोमवार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने भी हिस्सा लिया.

पढ़ें- Poonia on Congress Training Camp: कांग्रेस लूट-खसोट, कैसे पैसे खाए का देगी प्रशिक्षण : सतीश पूनिया

इस दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस की आइडियोलॉजी को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्रेनिंग कैंप किए जा रहे हैं. करीब 300 नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हालांकि, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इस बात पर ज्यादा केंद्रित हो गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिंदू और हिंदुत्ववाद के बीच अंतर बताया जा सके. जो भी वक्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे वे इसी बात का अंतर भी समझाते हुए दिखाई दिए.

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में अजय माकन का संबोधन

पढ़ें- Congress training camp begins in Jaipur: प्रदेश प्रभारी अजय माकन सोमवार को करेंगे कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप को संबोधित..कार्यकर्ताओं ने देर रात शेरो-शायरी और गीतों का उठाया लुत्फ

प्रशिक्षण में अपनी बात रखने के बाद खुद अजय माकन भी हिंदू और हिंदुत्ववाद (Ajay Maken on Hindu and Hindutva) को लेकर कहते दिखाई दिए कि उन्हें खुशी है कि राहुल गांधी ने जयपुर से ही यह बात उठाई थी, जिसे लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी को मानने वाली सत्याग्रही पार्टी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी गोडसे को माने वाली सत्ताग्रही पार्टी.

सबको पद नहीं मिल सकता...

आज प्रशिक्षण शिविर में अपनी बात रखते हुए अजय माकन (Ajay Maken in Rajasthan Congress training camp) ने कहा कि मैं एनएसयूआई की दौर से कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा हूं. ऐसा संभव नहीं है कि जो कांग्रेस विचारधारा से जुड़ा हुआ हो कभी कांग्रेस से दूर जाने की नहीं सोच सकता. माकन ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हर किसी को पद मिले, लेकिन पद से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि पार्टी और उसकी विचारधारा जिंदा रहे.

Last Updated : Dec 27, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details